समालखा| जीटी रोड स्थित छौक्कर पेट्रोल पंप के नजदीक गुरुवार सुबह जीरी से भरे ट्रक और मुर्गियों से भरे कैंटर के बीच टक्कर हो गई। हादसे मेें केंटर चालक घायल हो गया। टक्कर लगते ही हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जीटी रोड सामान्य कराया। कैथल से कैंटर दिल्ली की ओर जा रहा था। दिल्ली की तरफ से आ रहा ट्रक कट पार करना चाह रहा था तभी कैंटर टकराया। हादसे में कैंटर चालक इरफान घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैंटर और ट्रक में टक्कर, जीटी रोड रहा बाधित