सोनीपत|मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर मंगलवार को ट्री मैन देवेंद्र सूरा व उनकी टीम ने सीआरजेड स्कूल में हॉकी खिलाड़ियों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान हॉकी खिलाड़ियों के साथ देवेंद्र सूरा ने ग्राउंड पर कदम के 10 पौधे और ट्रीगार्ड लगाए गए। हॉकी खिलाड़ियों ने रोपे गए सभी पौधों की पेड़ बनने तक पूर्ण देखभाल करने की बात कही। इस मौके पर जितेंद्र, हॉकी कोच बिल्लू, बाॅस्केटबल कोच सुरजीत, राहुल दहिया, सुमित खत्री, अमनदीप मोन्टू, रमन दहिया, अनिल, मनीष, अमरदीप, महेश मलिक व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर हॉकी खिलाड़ियों के साथ किया पौधरोपण