वकीलों का वर्क सस्पेंड जारी आज से प्रदेशव्यापी हड़ताल

बार के उपप्रधान ने एसपी पर अभद्रता का आरोप लगाया है, इसके विरोध में वकीलों का वर्क सस्पेंड लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। एसपी के खिलाफ शुक्रवार को वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं आर्म्स लाइसेंस के लिए पिछले एक साल से होमगार्ड विभाग से ट्रेनिंग बंद थी। अब इसे शुरू किया है। जिस वकील का लाइसेंस को लेकर विवाद हुआ वह ट्रेनिंग तो पहले ले चुका है और तीन महीने आवेदन प्रक्रिया में है। इस महीने चार दिन की छुट्टी व पांच दिन वर्क सस्पेंड रहने से हजारों केसों की सुनवाई प्रभावित हो चुकी है। वकीलों ने गुरुवार को बैठक कर कहा कि वह अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। बार उपप्रधान संदीप मलिक ने कहा कि डेढ़ साल से स्पाेट‌्र्स लाइसेंस बनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पहले तो उसकी फाइल ही नहीं ली। अब फाइल एसपी के पास है और उसे बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

गन लाइसेंस बनाने के मुद्दे पर हुअा था वकील का एसपी से विवाद

सोनीपत. बार एसोसिएशन के वकील सभा करते हुए।

इस साल गृह रक्षी विभाग से हथियार की ट्रेनिंग नहीं हुई

गन लाइसेंस बनवाने के लिए हर साल सैकड़ों युवा लाइन में लगते हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए यह गृह रक्षी विभाग से ट्रेनिंग लेते हैं, लेकिन जब इनकी गन लाइसेंस के आवेदन की फाइल अधिकारियों की मेज पर जाती है तो यह लाइसेंस किस लिए चाहिए, यह सही जवाब नहीं दे पाते। जिसके कारण गन लाइसेंस नहीं बनता। इस साल 100 युवाओं ने गृह रक्षी विभाग से हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। परंतु साढ़े 10 माह का समय बीत जाने के बाद भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग नहीं हुई। अब ट्रेनिंग 22 नवंबर से हो सकती है। एक अधिकारी ने कहा युवा गन लाइसेंस लेकर किसी का बॉडी गार्ड लगना चाहते हैं तो कोई हथियार के बूते कोई अन्य जॉब करना चाहता है। जबकि लाइसेंस उन लोगों के ही जल्दी बनते हैं जिन पर हमला हुआ हो या किसी गवाह को धमकी मिली हो। जिले में गन लाइसेंस करीब 6700 लोगों के बन चुके हैं। जबकि काफी फाइलें अधिकारियों की मेज पर घूम रही हैं। यहीं नहीं डीसी कार्यालय स्थित शस्त्र लाइसेंस शाखा के बाहर जिलाधीश सोनीपत के आदेशों का बोर्ड लगा है। जिसमें बताया गया है कि नए शस्त्र लाइसेंस, आल इंडिया आदि से संबंधित कार्य आगामी आदेशों तक बंद किया जाता है।