श्रीमद् देवी भागवत महापुराण 14 से

सोनीपत|कामी रोड स्थित श्री चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ के 17वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान महायज्ञ का 14 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 22 दिसंबर तक की जाएगी। जिसमें प्रवक्ता अदिति भारती, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान होंगी। मंदिर समिति के प्रधान प्रमोद गुप्ता ने बताया कि परिसर में यह कथा रोज दोपहर सवा दो बजे से छह बजे तक होगी। 14 को हलवाई अट्‌टा स्थित ठाकुरद्वारा पंचायती मंदिर से कामी रोड मंदिर कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन शिरकत करेंगी।